aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 5 1

भारत के मशहूर एवं दिग्गज भूतपूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक टीम बनायीं है | बता दे की भज्जी ने उस तेम में बहुत स्टार को जगह नही दी है उनमे से हरभजन ने अपनी टीम में वर्तमान भारत क्रिकेट के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं दी है।हरभजन ने अपनी इस टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह दी है, जबकि वेस्टइंडीज के चार प्लेयर्स उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल हुए है।भज्जी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टीम का कप्तान बनाया है। इसके अलावा टीम में विकेटकीपिंग के रूप में भी धोनी को ही सेलेक्ट किये है | आगे भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज शेन वॉट्सन को भी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

Also read: SA vs ENG: “Meri Unse Bat Huee Ki” Shai Hope Reveals the Secret Behind His Explosive Century Against England, Implements Dhoni’s Guru Mantra

वहीँ अगर गेंदबाजी की बात किया जाय तो हरभजन सिंह ने गेंदबाजी के रूप में आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक सुनील नरेन को अपनी टीम में चुना है, जबकि तेज गेंदबाजों में उन्होंने लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में जगह दी है।

Also read: IND vs AUS: India Secures Most T20I Wins Against Australia, Nearing Breakthrough of Pakistan’s Major Record

आईये देखते है हरभजन की पूरा प्लेइंग 11 :-

  1. रोहित शर्मा
  2. क्रिस गेल
  3. जोस बटलर
  4. शेन वाटसन
  5. एबी डिविलियर्स
  6. एम् एस धोनी (कप्तान,विकेट कीपर)
  7. ड्वेन ब्रावो
  8. कीरोन पोलार्ड
  9. सुनील नरेन
  10. लसिथ मलिंगा
  11. जसप्रीत बुमराह

Also read: Muttiah Muralitharan Impressed by Young Indian Bowler, Hails Him as a Future Superstar

Also read: WI vs ENG: Captain Jos Buttler Receives Strong Support from Teammate After Loss to West Indies, Expresses Significant Reaction

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...