सरकार ने पट्रोल और डीजल का दाम तो घटाया ही साथ में खाने वाले सरसों तेल की भी कीमतों में गिरावट आने की खबर आई है | सरसों तेल के उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के आह़वान पर आगरा की प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने सरसों के तेल की कीमतों में सात रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। सेसो तेल के कंपन‍ियों ने संकेत द‍िए है क‍ि अभी और भी सरसों के तेल के कीमतों में कटौती की जा सकती है। लोग अब इससे कयास लगा रहे है की आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल और सरसों तेल अपने मूल दामो पर चले आएगी |

आगरा के एक बड़े बिजनेसमैन एवं सरसों तेल के मिल वाले के अनुसार एसईए के आह़वान पर प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने खाद्य सरसों तेल की कीमतों में 4 से 7 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। इनमें गौतम अडानी की अडानी विल्मर और योग गुरु रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज भी शामिल हैं। बुधवार को बाजार में 180 रुपये प्रत‍ि‍ लीटर सरसों का तेल 173 रुपये प्रत‍ि लीटर हो गया।विश्व खाद्य तेल आपूर्ति की स्थिति में सुधार हो रहा है जिससे अंतरराष्ट्रीय कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है। अब कंपनियों का मानना है की आनेवाले दिनों यानि सीधे समझिये शादियों के मौसम जनवरी फरवरी के बाद इसके कीमतों में और भी बदलाव हो सकते है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

उन्होंने आगे बताया की आगरा में 66 हजार हेक्टेयर में सरसों का उत्पादन होता है पर मांग अधिक होने के कारण यहां की प्रमुख खेरागढ़ में कागारौल रोड स्थित मंडी व किरावली मंडी में हरियाणा व राजस्थान से बड़ी मात्रा में सरसों की आवक होती है। रोज करीब 500 टन सरसों का तेल उत्पादन करने वाली आगरा आयल मिल, बीपी आयल मिल, शारदा आयल मिल व महेश आयल मिल सीधे हरियाणा व राजस्थान मंडी से सरसों क्रय करते हैं। बुधवार को मात्र 20 क्विंटल सरसों की आवक हुई, जबक‍ि भाव 7800 रुपये प्रत‍ि क्विंटल रहा। कमोवेश यही हालत क‍िरावली मंडी की है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...