aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 31

अभी हो रहे UAE में T20 विशव कप में भारतीय टीम का सपना न्यूजीलैंड की जीत के साथ आज सेमी फाइनल के सारे रास्ते बंद हो गए है | आज के मैच भारत और अफ़ग़ानिस्तान की दृष्टि से बहुत ही अहम मैच थी | अगर इसमें अफ़ग़ानिस्तान जीतती है तो वो भी पंहुच सकती थी सेमीफाइनल में और भारत का भी चांस बन सकता था लेकिन अब दुसरे ग्रुप से दो टीम का चयन सेमीफाइनल के लिए हो चूका है | पहला तो पाकिस्तान जो अपने लगातार चार मुकाबले में चार जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हाशिल किया वहीँ आज अफ़ग़ानिस्तान के हार के बाद न्यूज़ीलैण्ड को भी सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है |

Also read: IPL 2024: Gautam Gambhir on KKR: Former Cricketer Gives Major Reaction Regarding the Auction

न्यूजीलैंड की हार पर भारत की किस्मत टिकी हुई थी। लेकिन आज न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सभी उम्मीदों को तोड़ दिया है। अब पाकिस्तान स्कॉटलैंड के मुकाबले के बाद ये कंफर्म होगा कि न्यूजीलैंड नंबर एक पर रहेगी या नंबर दो पर। अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो नंबर एक पर रहेगा। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में आसान जीत दर्ज की है। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम महज 124 रन बना पाई थी।

Also read: IPL 2024: “Baemani Huee Hai..” After Hardik Pandya Joins MI, Gujarat Titans Level Major Accusation, Stirring Sensation with Their Statement

जवाब में 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस बड़े चेजिंग मैच में कप्तान wiliamson ने अपने टीम का दामन थमा और 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जबरदस्त जीत दिलाकर सेमी फाइनल में पंहुचा दिया |

Also read: IPL 2024 Auction: After Team India, This Player’s Career Ends with IPL Too: Expected to Retire at 30, Unlikely to be Sold in Auction

Also read: IND vs SA: Big Setback for Indian Team Ahead of South Africa T20 Series, This Deadly Bowler Ruled Out

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...