aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27

पुलिस हवलदार के दो अनमोल रतन यानी उनके दो जुड़वा बेटों कीइस खबर में कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने UP PCS परीक्षा में सफलता प्राप्त करके इतिहास रचा है। हवलदार अशोक कुमार यादव मथुरा की थाना कोतवाली में डयूटी देते हैं, उनके बेटों में से एक बेटा SDM बना और दूसरा बेटा बना नायब तहसीलदार (Nayab Tahsildar) ।दोनों बेटों के बड़े अफसर बन जाने से उनके परिवारवाले बहुत प्रसन्न हैं।

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

दो-दो बेटों के एक साथ कामयाबी हासिल करने से मानो हवलदार पिता को जुड़वा ‘मेडल’ मिल गया हो। कॉन्स्टेबल कहते हैं कि उनके लिए यह बहुत अधिक प्रसन्नता की बात है कि उनके बेटे उनसे भी बड़े अफसर बन गए हैं। एक पिता के लिए बच्चों की सफलता से ज़्यादा बड़ी कोई भी ख़ुशी नहीं होती है।मोहित और रोहित दोनों ही पढ़ाई में तो होशियार थे ही, इसलिए उन्होंने B. Tech करने के बाद सिविल सेवाओं में जाने का सोंचा।

फिर उन दोनों भाइयों ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहते हुए तैयारी पूरी की। हालांकि पहले बार में उन्हें सिविल परीक्षा में कामयाबी नहीं मिली थी। फिर उन्हें सफलता मिली, एक बेटा 30वीं रैंक से और दूसरा बेटा 36वीं रैंक से पास हुआइसलिए अब उनके आस पड़ोस में और घर परिवार में सब जगह ख़ुशी का माहौल है,

उस हवालदार को सभी लोग उन्हें थाने में जाकर उनके दोनों बेटे के अच्छे रिजल्ट के कारण बहुत शुभकामनाये दी | वहीँ वो हवलदार का कहना है की मै बहुत खुश हू | मेरा वर्षो का सपना आज सच हो गया मेरा दोनों बेटा ऑफिसर बनेगा मेरे लिए इससे ख़ुशी की बात क्या हो सकती है | हम मेरे परिवार बहुत खुश है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...