aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27

पुलिस हवलदार के दो अनमोल रतन यानी उनके दो जुड़वा बेटों कीइस खबर में कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने UP PCS परीक्षा में सफलता प्राप्त करके इतिहास रचा है। हवलदार अशोक कुमार यादव मथुरा की थाना कोतवाली में डयूटी देते हैं, उनके बेटों में से एक बेटा SDM बना और दूसरा बेटा बना नायब तहसीलदार (Nayab Tahsildar) ।दोनों बेटों के बड़े अफसर बन जाने से उनके परिवारवाले बहुत प्रसन्न हैं।

Also read: Despite Poor Engineering Grades and Doubts About UPSC, Himanshu Becomes IAS Officer in First Attempt Through Hard Work

दो-दो बेटों के एक साथ कामयाबी हासिल करने से मानो हवलदार पिता को जुड़वा ‘मेडल’ मिल गया हो। कॉन्स्टेबल कहते हैं कि उनके लिए यह बहुत अधिक प्रसन्नता की बात है कि उनके बेटे उनसे भी बड़े अफसर बन गए हैं। एक पिता के लिए बच्चों की सफलता से ज़्यादा बड़ी कोई भी ख़ुशी नहीं होती है।मोहित और रोहित दोनों ही पढ़ाई में तो होशियार थे ही, इसलिए उन्होंने B. Tech करने के बाद सिविल सेवाओं में जाने का सोंचा।

Also read: Riddhima Failed UPSC Exam Due to Stress on Exam Day, Then Achieved Success Through This Approach

फिर उन दोनों भाइयों ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहते हुए तैयारी पूरी की। हालांकि पहले बार में उन्हें सिविल परीक्षा में कामयाबी नहीं मिली थी। फिर उन्हें सफलता मिली, एक बेटा 30वीं रैंक से और दूसरा बेटा 36वीं रैंक से पास हुआइसलिए अब उनके आस पड़ोस में और घर परिवार में सब जगह ख़ुशी का माहौल है,

Also read: Meet IAS Officer Farman Ahmad Khan Farman Takes Seven Years to Pass UPSC Exam Discover the Strategy Behind His Successful Journey

उस हवालदार को सभी लोग उन्हें थाने में जाकर उनके दोनों बेटे के अच्छे रिजल्ट के कारण बहुत शुभकामनाये दी | वहीँ वो हवलदार का कहना है की मै बहुत खुश हू | मेरा वर्षो का सपना आज सच हो गया मेरा दोनों बेटा ऑफिसर बनेगा मेरे लिए इससे ख़ुशी की बात क्या हो सकती है | हम मेरे परिवार बहुत खुश है |

Also read: Success Story: After Graduating from IIT and Working for a Year, Utsav Left His Job to Pursue the UPSC Path

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...