aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 22

५ अक्टूबर को हुयी रात को टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम स्कॉटलैंड के हुए मुकाबले में स्कॉटलैंड को तो भारत ने पहले गेंदबाजी में फिर बल्लेबाज़ी में ज़बरदस्त धोया कप्तान कोहली का बर्थडे भी था | और इस टूर्नामेंट में कोहली ने पहली बार टॉस भी जीता टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया | जो बिलकुल सही साबित हुआ और भारत ने स्कोत्ल्लंद को मात्र 85 रनों की स्कोर पर रोक दिया मतलब सभी को आउट कर दिया |

Also read: IND vs AUS: Australia’s Team Not Taking This Series Seriously… Startling Statement Surfaces

फिर बारी आई टीम इंडिया की बल्लेबाजी की इसके बाद बल्लेबाजी में धुआं धार बल्लेबाजी कर रोहित और राहुल ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी | राहुल ने इस टूर्नामेंट का सबसे कम गेंदों पर अर्ध सटक लगन वाले पहले बल्लेबाज़ बने और मैच को मात्र ६.४ ओवर में ही ख़त्म कर दिया।

Also read: World Cup 2023 Final: “Hame Tern Nahi Mila”Rahul Dravid Makes Big Revelation 12 Days After World Cup, Explains How India Faced Defeat in the Final

vi

देखिये सेमीफाइनल का गणित :

टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पंहुचने की उम्मीद अफ़ग़ानिस्तान और newzeland के मैच के बाद पता चलेगा की इंडिया सेमीफाइनल में जाएगा या नही | दरअसल भारत को इस मैच में नेट रेट के मामले में अफगानिस्तान को पीछे छोड़ना था. भारत ने स्कॉटलैंड को इतने बड़े अंतराल से हराया की भारत की रन रेट उनके ग्रुप में सबसे ऊपर है | रन रेट के मामले में भारत ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ा न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को नामीबिया को 52 रन से मात दे कर हैं  2 पॉइंट लेकर न्यूजीलैंड के पास 6 पॉइंट हैं. 4 में से 3 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है और उसका  नेट रन रेट प्लस 1.277 है। वहीं अफगानिस्तान का नेट रन रेट 4 में से 2 मुकाबले जीतकर 1.481 है। उसके पास 4 पॉइंट है |.

Also read: After Rohit Sharma, This Player Set to Become Permanent Test Captain, Ajit Agarkar Himself Endorses the Decision

Also read: IND vs AUS: Man of the Match Akshar Patel Emerges as a Star in IND vs AUS: Ousted from South Africa Series, Captain Surya and Coach Overlooked and Not Credited

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...