बिहार के साथ साथ देश के हर लोग और हर जगह पर सबके अपने-अपने नियम के अनुसार पर्व त्यौहार मनाया जाता है | अभी बिहार सहित देश के विभिन्न जगहों पर दीपो का त्यौहार दीवाली मनाया गया और अगले कुछ दिन में छठ भी मनाया जाएगा | तेेेल के दाम में महंगाई आपकी खुश‍ियों में आड़े नही आएगी। उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के आह़वान पर आगरा की प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने सरसों के तेल की कीमतों में सात रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। एवं कंपनी ने इशारा किया है की आने वाला समय में और भी कम हो सकती है |

पेट्रोल-डीजल से ज्यादा तेजी से महंगा हुआ सरसों का तेल, कीमत बढ़कर हुई इतनी  - mustard oil more expensive than petrol diesel

जानकारी के अनुसार खाद्य तेल कंपनियों ने खाद्य तेल की कीमतों में 4 से 7 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की गयी है। पिछले बुधवार को बाजार में 180 रुपये प्रत‍ि‍ लीटर सरसों का तेल 173 रुपये प्रत‍ि लीटर हो गया। उन्‍होने बताया क‍ि इस साल घरेलू सोयाबीन और मूंगफली की फसल में तेजी आ रही है, जबकि सरसों की बुवाई की शुरुआती रिपोर्ट बहुत उत्साहजनक है और भरपूर रैपसीड फसल होने की उम्मीद है। इससे कयास लगायी जा रही है की आने वालो दिनों में और भी कीमतों पर कमी देखि जा सकती है |

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...