AddText 03 05 11.00.54

यूपी; गोबर के काम से तो हम सभी दूर ही रहना पंसद करते हैं।

Also read: UPSC Result : यूपीएससी परीक्षा में बिहार के लाल का जलवा पुरे देश में हाशिल किया 19वां रैंक, पिता चलाते है दवाई दूकान!

पुराने ज़माने के लोगों को छोड़ दें तो आज गोबर उठाना कोई शायद ही पंसद करे।

Also read: UPSC में सफलता पाने के लिए छोड़ दी नौकरी महज मेहनत और काबिलियत के दम पर हाशिल की सफलता

गोबर के बीच काम करने वाले लोगों को हम कभी सम्मान की नज़र से नहीं देखते।

Also read: यूपीएससी का रिजल्ट आते ही टॉपर आदित्या रिजल्ट देखते ही पापा से बोले कुछ ज्यादा हो गया…उसके बाद दिया ये रिएक्शन?

लेकिन आज हम जो कहानी आपको बताने जा रहे हैं वह आपको हैरान कर देगी।

Also read: UPSC Result 2023: बिहार के लाल का कमाल भले लाख आया बाधा नहीं छोड़ा पढ़ाई पिता का हुआ निधन, डटे रहे अब बनेंगे अधिकारी!

आप सोच में पड़ जाएंगे कि भला जिस गोबर को देख कर आप मुंह चिढ़ाते थे,

वह इतना भी कीमती हो सकता है। आइए जनते हैं क्या है गोबर से लाखों रूपये की आमदनी करने वाले इन युवाओं की कहानी।

मुकेश ने देखा कि गाँव में जिन घरों में मिट्टी का चूल्हा है

वह तो गोबर से उपले बनाकर उसका प्रयोग चूल्हे में कर लेते हैं। कुछ लोग गोबर की खाद का खेतों में प्रयोग कर लेते हैं।

लेकिन इन सबके बाद भी जानवारों का गोबर बच ही जाता था। क्योंकि गाँव में हर घर में कई जानवर होते थे।

इसलिए गाँव की गलियों में, सड़कों के किनारे गोबर पड़ा बजबजाता रहता था।

बारिश में मौसम में तो ये हालत और बुरी हो जाती थी।

मुकेश ने जिस तरह से बेकार समझे जानें वाले गोबर को प्रयोग में लाया वह काबिले तारीफ है।

इस काम से देश में स्वच्छता को तो बढ़ावा मिलेगा ही। साथ ही लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी

कि किस तरह से गंदगी से भी आमदनी की जा सकती है।

उनके इस काम को ‘AWESOME GYAN‘ सलाम करता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...