aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 58 3

भारतीय रेलवे : दीवाली और छठ से पहले रेलवे ने आम यात्रियों को बड़ी राहत देने का एलान कर दिया है। कम दूरी की ट्रेनों में अब यात्री पहले की तरह जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे। जनरल कोच में सफर के लिए अब आरक्षण की रूकावट नहीं रहेगी। शुक्रवार को भारतीय रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक यात्री विपणन संजय मनोचा ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया। बोर्ड से अनुमति मिलने के साथ ही धनबाद से बिहार के राजधानी पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में जनरल टिकट पर सफर का मौका मिल सकेगा।

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

पूर्व मध्य रेल के अधीन वैसी ट्रेनें जो इससे सटे दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व रेलवे के दायरे वाले स्टेशनों तक जाती हैं। उनमें मौजूदा सेकेंड सीटिग कोच में बगैर आरक्षण के जनरल टिकट से यात्रा की जा सकेगी। धनबाद से हावड़ा जानेवाली कोलफील्ड एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस और रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री जनरल टिकट से यात्रा कर सकेंगे। किन-किन ट्रेनों में जनरल कोच से यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

रेलवे ने सेकेंड सीटिग के सभी कोच जनरल बनेंगे या सीमित संख्या में बदलाव होगा, यह निर्णय जोनल स्तर पर होगा। कोविड नियमों का पालन कर जनरल कोच से सफर की अनुमति जोनल रेलवे देंगे। –इनसेट– लंबी दूरी की ट्रेनों में सेकेंड सीटिग कोच अगले आदेश तक लंबी दूरी की ट्रेनों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। इन ट्रेनों के जनरल कोच सेकेंड सीटिग की श्रेणी में ही रहेंगे। सफर के लिए यात्रियों को पहले से आरक्षण कराना होगा। अगले आदेश तक यह व्यवस्था बरकरार रहेगी। आरक्षण कराने के लिए पिन कोड, जिला और संबंधित राज्य के साथ गंतव्य का पूरा पता बताने की व्यवस्था भी लागू रहेगी।

Also read: MEMU Train News : भीषण गर्मी के बीच रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन इन दो बड़े स्टेशनों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जाने…

Also read: Weather News : बिहार में हुई मुसलाधार बारिश अब इन जिला के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानिये कहाँ-कहाँ होगी बारिश

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...