aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 9 3

मिर्जापुर वेब सीरीज का दूसरा सीजन 23 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया था. अमेज़न प्राइम वीडियो की इस शानदार वेब सीरीज में एक से बढ़कर एक मशहूर कलाकार है. कालीन भैया, गुड्डू पंडित, गोलू, के अलावा कई मुख्य किरदार वेब सीरीज के दूसरे सीजन में एक बार फिर अपनी दमदार कलाकारी लेकर आ रहे हैं. वेब सीरीज के यह कलाकार अपनी कलाकारी से सभी एपिसोड में जान डालने वाले हैं. आज हम आपको बताएंगे मिर्जापुर वेब सीरीज के दूसरे सीजन के सभी कलाकारों की कितनी प्रॉपर्टी है.

दिव्येंदु ने 2007 में एक्टिंग दुनिया में कदम रखा था. जिसके बाद से वह लगातार दमदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. stardom वेबसाइट के अनुसार अभिनेता की नेट वर्थ लगभग 10 करोड़ रूपए हैं. उनकी कमाई का मुख्य जरिया फ़िल्में और वेबसीरीज से आता हैं. इसके आलावा दिव्येंदु कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आते हैं | दिव्येंदु एक महीनें में करीब 10 से 15 लाख की कमाई करते हैं. अभिनेता मुंबई के एक आलीशान में रहते हैं जबकि उनके कार कलेक्शन में एक बीएमडब्ल्यू कार हैं |

पंकज त्रिपाठी

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘न्यूटन’, ‘मसान’, ‘गुडगांव’, ‘गुंजन सक्सेना’ स्त्री जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके पंकज त्रिपाठी मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभाते हुए दिखाई देते हैं. आज शायद ही कोई ऐसा हो जो कालीन भैया को पसंद ना करता हो. सभी को इन की हैरान कर देने वाली कलाकारी खूब पसंद आती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कालीन भैया यानी कि पंकज त्रिपाठी लगभग 30 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं |

रसिका दुग्गल

रसिका दुग्गल मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी का किरदार निभाती है. अपने किरदार में वह पूरी तरह से दमदार अभिनय करती हैं. रसिका दुग्गल की संपत्ति लगभग 7 करोड़ रुपए है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...