बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है. आज जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, उनमें बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिकरण से जुड़ा एक प्रस्ताव भी शामिल है. बिहार के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने शनिवार को कहा कि बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से जल्द ही मखाना लेकर स्पेशल कार्गो प्लेन उड़ान भरेगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल विस्तार के लिए बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 3 अरब 36 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारित टर्मिनल के लिए जरुरत की जमीन का अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है. यह उत्तर बिहार खासकर मिथिला के विमानन सुविधा में मील का पत्थर साबित होगा |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

खुशखबरी : बिहार के हवाईयात्रीयो को बड़ा तोहफ़ा, नए एयरपोर्ट को 336 करोड़ 76 लाख रुपए की अनुमति - First Bharati

बिहार के जल संसाधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार ने बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 336 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि मंजूर की है। इससे 78 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो सकेगा। बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार से न केवल स्पेशल कार्गो प्लेन उड़ान भरेगा बल्कि आने वाले समय में यहां से एयर एंबुलेंस की सुविधा भी मिल सकेगी। मखाने के निर्यात से बिहार और मिथिला के लोग देश के विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में भी अपना अहम योगदान दे सकेंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...