50 4

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को महानगरीय सुविधा मिलेगी | बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे पर अब सर्दी, गर्मी व बारिश के मौसम में भी विमानों का आवागमन होगा.रात में विमान के लैंडिंग व टेक ऑफ के लिये 24 एकड़ भूमि में आइएलएस लगेगा. जमीन अधिग्रहण राशि स्वीकृत होने से यात्रियों में नयी आस बनी है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में सरकारी पहल तेज हो चुकी है, राज्य (बिहार) सरकार ने बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 78 एकड़ जमीन सहित भूमि के अधिग्रहण को लेकर मुआवजा के लिए 336 करोड़ 76 लाख की स्वीकृति दी है।

बड़ा होगा दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल और रनवे : गोपालजी - Bihar Darbhanga  General News

दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार के बाद 24 घंटे विमान सेवा संभव हो पायेगा इससे रात में भी जहाज यहां से टेक ऑफ व लैंडिंग कर सकेगा। 78 एकड़ भूमि में से 54 एकड़ में नया सिविल एन्क्लेव व शेष 24 एकड़ भूमि में आइएलएस (इन्सट्रुमेंट लैंडिंग सिस्टम) बनाया जायेगा. इससे जहाज प्रतिकूल मौसम में आसानी से एयरपोर्ट पर लैंड व टेक ऑफ कर सकेगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...