दीवाली और छठ को लेकर उत्तर रेलवे का एक्शन प्लान तैयार है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक त्योहारों पर बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए 78 रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। त्योहारों के समीप व्यस्त समय में जब रेलवे स्टेशनों पर सबसे अधिक भीड़ होगी तो 29 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच एक्शन प्लान लागू होगा।

त्योहार के मद्देनजर रेलयात्रियों के रेलवे नई दिल्ली-दरभंगा, बरौनी-कटड़ा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा, जयनगर, मुजफ्फरपुर, बठिंडा-वाराणसी, कटड़ा-वाराणसी, दिल्ली वाराणसी, सियालदह-हरिद्वार तथा हटिया-गोरखपुर के बीच स्पेशल रेलगाडिय़ों का संचालन करेगी। त्योहार स्पेशल द्वि-साप्ताहिक ट्रेन नंबर 01676/01675 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। गाड़ी संख्या 01670/01669 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

साप्ताहिक ट्रेन 01656/01655 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ मार्ग में यह साप्ताहिक स्पेशल अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन नंबर 01668/01667 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01633/01634 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली सप्ताह में 3 दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 01636/01635 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलेगी। ट्रेन संख्या 01654/01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल चलेगी। ट्रेन नंबर 01673/01674 दिल्ली जं.-वाराणसी-दिल्ली से सप्ताह में 3 दिन चलेगी।

ट्रेन नंबर 01672/01671 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल चलेगी। 03757/03758 सियालदह-हरिद्वार-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को सियालदह से सायं 03.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सायं 06.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 03758 हरिद्वार-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.55 बजे सियालदह पहुंचेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...