aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 100

शुक्रवार मुंबई इंडियंस के लिए शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ किसी बड़े चमत्कार करने के अंदाज में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में चुने गए लेफ्टी ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बल्ले से गदर दिखाया, उससे हैदराबादी ही नहीं, बल्कि विश्व कप में हिस्सा लेने आ रहीं बाकी टीमें भी बुरी तरह दहल गयी होंगी | दूसरे ओवर में सिद्धार्थ कौल को जड़े चार चौकों से शुरुआत हुयी, तो यहां से फैंस को यहां से बल्लेबाजी की ऐसी सुनामी देखने को मिली कि हर कोई मानो अभिभूत सा हो गया कि यह आखिर हो क्या रहा है. ईशान ने सिर्फ 32 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों से 84 रन  की पारी ऐसे तूफानी अंदाज़ में खेलने का मकसद था की मुंबई प्ले ऑफ में क्वालीफाई करें लेकिन नहीं कर पाई अब सारी टीम 14 14 मैच खेल चुकी है | और चार टीम प्ले ऑफ के लिए सेलेक्ट भी हो चुकी है जो कुछ इस प्रकार है :-

  1. . रिशव पंत के युवा डेल्ही कैपिटल्स
  2. कैप्टेन कूल की चेन्नई
  3. . वहीँ ३ नंबर पर है कोहली की RCB
  4. अब चार पर भी अपनी दावेदारी पूरा कर ली शाहरुख़ की कोलकाता

बहरहाल, लगातार दूसरे मुकाबले में पचासा जड़कर और ईशान किशन ने यह तो साबित कर ही दिया कि सेलेक्टरों ने विश्व कप के लिए उन पर बिल्कुल सही दांव लगाया है. बहरहाल, ईशान की बारिश हुई, तो कुछ रिकॉर्ड तो उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही बना डाले | वहीँ उनके माता पिता भी बहुत खुश नज़र आये और बोले आज मेरा सपना पूरा हो गया | और मुझे आशा है की मेरा बेटा वर्ल्ड कप भी जीतकर देश का मान बढ़ाएगा |

बने ऐसे सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
आईपीएल के पिछले करीब 13 साल में सिर्फ चार ओवर खत्म होने से पहले ही पचासा जड़ने वाले इशान सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह कारनामा केएल राहुल दो बार कर चुके हैं. पहले राहुल ने साल 2018 में डीडी (तब डेयर डेविल्स) के खिलाफ 2.5 ओवर पूरा होने से पहले और फिर पिछले साल चेन्नई के खिलाफ चार ओवर खत्म होने से पहले ही अर्द्धशतक जड़ा था. 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...