aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 49

बिहार (bihar) के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (mangal pandey) ने रविवार को बताए हैं कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) के सहयोग से बिहार राज्य की स्वास्थ्य सेवा को लगातार अच्छे बनाने का प्रयास चल रहा है 2025 तक बिहार (bihar) में 29 मेडिकल कॉलेज (medical collage) खुलेंगे | इसके साथ ही बिहार में टोटल 29 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय (mangal pandey) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि bihar में चिकित्सा सेवा के साथ चिकित्सा शिक्षा भी कैसे बेहतर हो इस पर बहुत ही तीव्र गति से काम किया जा रहा है |

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

बिहार में शिक्षा सेवा में सबसे जरूरी है मेडिकल कॉलेजों (medical collage) की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाना बिहार में आजादी के बाद से वर्ष 2005 तक राज्य में केवल मात्र आठ मेडिकल कॉलेज थे। आज की तारीख में यहां टोटल 18 मेडिकल कॉलेज (medical collage) हैं और अगले 4 सालों में इसकी संख्या बढ़कर 29 हो जाएगी | बिहार में आजादी के बाद 2005 यानी 58 वर्षों में बिहार में सिर्फ 8 मेडिकल कॉलेज थे |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

वही अब पूरे बिहार में 2005 से लेकर 2025 तक के बीच में 21 मेडिकल कॉलेज खुले हैं | इन 21 में से 10 तैयार हो गए हैं और कुछ पर काम चालू है मेडिकल कॉलेज बढ़ाने का मकसद है कि हमारे पास डॉक्टरों की संख्या अधिक से अधिक हो उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का निर्देश है देश के हर राज्यों के हर जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज हो |

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

इस के संदर्भ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) ने बताये है की बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुले इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते रहे हैं | इसी का परिणाम है कि अगले 4 वर्षों में हम पूरे बिहार में 29 मेडिकल कॉलेज खोलने में सफल रहेंगे |

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

चिकित्सा सेवा केवल डॉक्टर से ही नहीं पूरा होता है इसके अंदर नर्सिंग का भी बहुत बड़ा योगदान होता है | डॉक्टर अस्पताल में हो व नर्स नहीं हो तो स्वास्थ्य सेवा कभी नहीं बेहतर होता है | इसीलिए राज्य के अंदर नर्सिंग की पढ़ाई व पारा मेडिकल (para medical) की पढ़ाई के लिए भी नए संस्थान बहुत जल्द खुलेंगे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...