aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 43

अगर आप भी बिजली बिल से परेशान है तो आपके लिए ये खबर पढना जरूरी है | स्मार्ट प्री-पेड मीटर (smart preped meter) वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल में तीन फीसदी की छूट दी जा रही है। डिस्कनेक्शन पर दंड भी नहीं लगता। केवल यूनिट चार्ज, फिक्स चार्ज और छह फीसदी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी कटती है। 100 यूनिट तक बिजली उपयोग पर 6.05 रुपये प्रति यूनिट पर ड्यूटी ली जाती है। उसके बाद 1.83 रुपये प्रति यूनिट मिलने वाले अनुदान को घटाकर 4.59 रुपये प्रति यूनिट राशि उपभोक्ताओं से चार्ज की जाती है। और आहार आप अपना बिजली हमेशा के लिए डिसकनेक्ट करवाना चाहते है तो आपको दंड भी माफ़ करने कप्रव्धन है |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

अगर आपको बिजली से जुडी कोई भी सिकायत अथवा विचार के लिए आप वेबिनार के दौरान ज्यादा बिजली खपत होने सहित किसी प्रकार की शिकायत टाल फ्री नंबर 1912 पर करने का आग्रह किया गया। बतया गया कि मीटर स्टाल होते समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा दें। उसपर सभी प्रकार की सूचना मिलेंगी। जिससे आपको मदद मिलेगी |

बिजली विभाग ने अपने ग्राहकों को समझाने का प्रयास किया कि पुराने व नए मीटर में कोई अंतर नहीं है। स्मार्ट मीटर में केवल एक सिम लगा है। पहले, बिजली खपत के बाद भुगतान करना पड़ता था। अब इसे पहले ही करना पड़ता है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वेबिनार में अभियंता स्वामी शरण, मनीष कांत, सुजित कुमार, अमित कुमार, मीटर कंपनी की तरफ से अमरेश कुमार, रवि कुमार, महेश्वरी आदि ने भाग लिया। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...