aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 27 3

दिल्ली में 47 दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. दिल्ली में ये ‘शराबबंदी’ 1 अक्टूबर से लागू होगी. दरअसल दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति नवंबर में लागू होने के साथ ही शहर में निजी तौर पर चलने वाली कई शराब की दुकानें 47 दिनों के लिए बंद रहने वाली हैं.

Also read: Bihar Weather : बढ़ते गर्मी से परेशान है लोग अभी कुछ दिन नहीं होगी वर्षा पारा 40 डिग्री पार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानिये अपने क्षेत्रों का हाल?

LiquorDelhi

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के 272 नगरपालिका वार्डों में से 105 में निजी शराब की दुकानें एक अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच बंद रहेंगी.इस दौरान सिर्फ सरकारी शराब की दुकानें ही खुलेंगी. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल 849 शराब दुकानों में से 276 निजी तौर पर संचालित हैं. यानी की दिल्ली में 276 निजी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

Also read: बिहार के बेटी का UPSC में जलवा अच्छे मार्क्स लाकर पुरे प्रदेश में अपने माता-पिता सहित गाँव समाज का मान सम्मान बढाया!

untitled design 2020 05 06t174035257 1609332465

दिल्ली सरकार के अनुसार, शहर भर में शराब की दुकानों को टेकओवर करने के लिए नई बोली लगाई गई थी. इसका मतलब यह हो सकता है कि जिनके पास पहले शराब की दुकान का लाइसेंस था वे इस बार अपना लाइसेंस बिड हासिल करने में असफल रहे जिससे उन्हें वे दुकानें छोड़नी होंगी और उनकी जगह लाइसेंस पाने लोग उसको चलाएंगे.

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

1 5

गौरतलब है कि कई निजी शराब स्टोर मालिकों ने पहले ही नया स्टॉक खरीदना बंद कर दिया है ताकि सितंबर के अंत तक मौजूदा स्टॉक समाप्त हो जाए. इसके बाद उनकी दुकानें बंद कर दी जाएंगी। नई नीति का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में शराब खरीदारों के अनुभव को बढ़ाना है. इसके तहत मौजूदा दुकानों को इस तरह से तैयार करना होगा जिससे लोग दुकान के अंदर जा सकें और खुद से शराब को देख सकें।

8887f9113ab44ec0b7b4fddd3cbe4589

इस लिहाज से अब दिल्ली में सड़क के किनारे चलने वाले ‘ठेके’ भी नहीं रहेंगे. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कई ठेका देशी शराब बेचते हैं। दिल्ली सरकार ने हाल ही में वर्ष 2021 2022 के लिए अपनी नई आबकारी नीति पेश की थी, जिसका उद्देश्य “दिल्ली में नकली शराब या गैर-शुल्क भुगतान वाली शराब की बिक्री को खत्म करना और उपभोक्ता अनुभव को बदलने के अलावा, सरकार के लिए बेस्ट राजस्व प्राप्त करना है।

14 09 2021 delhiwineshop 22018738

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...