aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 2 4

जब upsc का परिणाम आया तो बिहार के toper शुभम (shubham) ने अपने पिता को फ़ोन पर बताया “हेलो पापा मैं टॉप कर गया.” यूपीएससी (upsc) की सिविल सेवा परीक्षा-2020 के टॉपर शुभम के पिता को अपने कानों पर ही विश्वास नहीं हुआ | लेकिन, जब बेटे ने दोबारा टॉप करने की बात कही तो उनकी आंखें छलक उठीं पिता-पुत्र दोनों एक साथ फोन पर ही रोने लगे. यूपीएससी टॉपर शुभम की उपलब्धि पर उनके परिवार के लोग मीडिया (media) से अपने बातें साझा करते हुए रो पड़े |

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

Upsc result 2020 ias topper shubham kumarcrying on phone with father  devanand singh after hearing about top brvj - 'पापा मैं टॉप कर गया...',  सुनते ही UPSC टॉपर शुभम के साथ फोन

विद्या विहार परोरा से छठी से दसवीं तक की पढ़ाई करने के बाद शुभम बोकारो चले गए. साल 2014 से 18 तक IIT मुंबई में सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक पूरी की. साल 2019 में भी वह यूपीएससी (upsc) में 290 रैंक लाने के बाद फिलहाल इंडियन डिफेंस अकाउंट (diffence account) सर्विस पुणे में पदस्थापित हैं. आखिरी बार वह 16 अगस्त को वो कटिहार (katihar) अपने घर आए थे | उसके बाद से वो पुणे में ही थे |

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

shubham kumar all india topper: UPSC Topper Shubham kumar ne kaise hasil ki  ye kamyabi janiye unse judi 5 badi baatein : 17 नहीं करीब 8 घंटे पढ़ाई करके  टॉपर बने कटिहार

यूपीएससी (upsc) टॉपर शुभम के पिता देवानंद सिंह, (devanand singh) उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर हैं. शुभम के पिता बताते हैं कि वे लोग कदवा प्रखंड के कुमरीही गांव के रहने वाले हैं. पूरा परिवार शिक्षा के प्रति कितना सजग है यह इस बात से साफ हो जाता है कि शुभम की बड़ी बहन अंकिता भी इंदौर में बड़े पद पर नौकरी में हैं. शुभम की मां पूनम देवी घरेलू महिला हैं और अपने बेटे की उपलब्धि पर बेहद खुश हैं |

shubham kumar all india topper: UPSC Topper Shubham kumar ne kaise hasil ki  ye kamyabi janiye unse judi 5 badi baatein : 17 नहीं करीब 8 घंटे पढ़ाई करके  टॉपर बने कटिहार

शुभम (shubham) के चाचा मणि कुमार सिंह चाहते हैं कि उनका भतीजा इस इलाके में बाढ़ की समस्या को देखते हुए इसके स्थायी निदान पर भी कुछ काम करें. चाची मधु कुमारी (madhu kumari) भी शुभम के बचपन से लेकर अब तक की उपलब्धि साझा करते हुए बेहद खुशी जताती हैं | और शुभम के ननिहाल में उनकी नानी कहती है की शुभम के नाना का सपना था की हमारे घर से भी कोई आईएस बने |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...