aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 96 1

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक अजीबो गरीब मामला चल रहा है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की कुछ दिन पहले एक छठी क्लास में पढने वाले बच्चो के खाते में किसी के गलती के वजह से पुरे 900 करोड़ की रकम उस बच्चे की खाते में जमा हो गया जिसकी जांच अभी कटिहार की दिएम साहब करबा रहे है |बिलकुल वैसा ही मामला सामने आया है यहाँ एक बुजुर्ग के खाते में 900 करोड़ नहीं बल्कि ५२ करोड़ आ गयी है | जब ये बात इस बुजुर्ग को पता चला तो बुजुर्ग को तो यकीं ही नहीं हो रहा था | लेकिन बुजुर्ग ने बैंक गयी और पता की तो बैंक कर्मचारी ने भी यही बताया तो बुजुर्ग वहां पर हक्के बक्के हो गए और उसे कुछ समझ ही नहीं आया की इतना बड़ा ammount मेरे खाते में कैसे आई |

Also read: खरीदना चाहते है सोना चांदी आपके लिए अच्छा है मौका कीमत में हुआ भारी गिरावट, अब बस १० ग्राम की इतनी है कीमत…

मिली जानकारी के अनुसार ये घटना बिहार राज्य के मुज्जफरपुर की एक छोटे से गाव कतरा की बताई जा रही है | जहा ६२ वर्षीय बुजुर्ग रहते है | और उन्होंने जब अपना वृधा पेंसन चेक करबाने बैंक गया तो बैंक कर्मचारी ने जब उस बुजुर्ग को बताया की आपके बचत खाते में ५२ करोड़ रुपये है | ये बात सुनकर बुजुर्ग कितो होश उड़ गयी | और ये बात धिरे-धीरे पुरे मोहल्ले वाले को पता चला और पूरा गाव में अभी इसी मामला की चो तरफ चर्चा है |

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

बता दें कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बैंक खाते में पैसा आने का सिलसिला जारी है. इस मामले में कटरा थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे का कहना है स्थानीय लोग और मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली है. सिंगारी में एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आयी है. हम लोगों को जो सीनियर ऑफिसर आदेश देंगे हम वहीं करेंगे. पुलिस पदाधिकारी पूरे मामले की छानबीन करेगें और संबंधित जिस बैंक में उनका खाता है वहां के पदाधिकारी से भी पूछताछ करेंगे |

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...