रतन टाटा, एक ऐसे बिज़नेसमैन जो लाखों लोगों के Icon और प्रेरणास्त्रोत हैं. Tata Group के Chairman Emeritus रतन टाटा की जीवनी से हर कोई कुछ न कुछ सीख सकता है | चाहे वो कंपनी को आसमान की ऊंचाइयों से भी आगे पहुंचाना हो या समाज के बेसहारों की मदद करना हो ये कंपनी हर क्षेत्र में आगे ही रहती है | रतन टाटा देश को भी मदद करती है | चाहे वो कोरोना काल कियु न हो | टाटा साहब पीछे नहीं हटते और खुले दिल से अपने देशवाशियो को मदद करती है |

रतन टाटा की ज़िन्दगी के छोटे-बड़े सभी क़िस्सों सुनने और पढ़ने के लिए हम आतुर रहते हैं | कुछ दिनों पहले रतन टाटा ने पियानो सीखने की तमन्ना ज़ाहिर की थी | और लोगों की नज़रों में उनके प्रति सम्मान और बढ़ गया था | अविवाहित रतन टाटा चार बार शादी करते-करते रह गए | लेकिन अपनी शादी इन्होने अभी तक नहीं की है |

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

रतन टाटा कॉलेज के दिनों में हेलीकॉप्टर उड़ाते हुए भी बाल-बाल बचे थे | एक सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे रतन टाटा और उसके इंजन में कुछ खराबी आ गई थी. रतन टाटा ने बताया कि वो पानी के ऊपर उड़ रहे थे | और ज़मीन के छोर पर जैसे-तैसे लैंडिंग करवाई थी | बता दे की यह बात काफी पुराणी है | टाटा साहब की कॉलेज के दिनों के ही यह बात है | टाटा साहब बिज़नस मेन के साथ – साथ एक नेक दिल इंसान भी है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...