FB IMG 1618025301427

कल मुंबई और आरसीबी के बीच में बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ मैच आखिरी गेंद तक पहुंच गया जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को आरसीबी ने 2 विकेट से हरा दिया मैच के हीरो रहे हर्षल पाटिल जिन्होंने और बल्लेबाजी से भी अपना कमल दिखाएं |

मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस लिन की 49 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम ने एबी डिविलियर्स (48) और ग्लेन मैक्सवेल (39) की पारियों के दम पर 160 रनों के लक्ष्य को मैच की आखिरी बॉल पर हासिल किया।

FB IMG 1618025296522

टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत से कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए और उन्होंने पहले मैच में मिली जीत का क्रेडिट हर्षल पटेल की गेंदबाजी और ग्लेन मैक्सवेल की पारी को दिया।

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज बेहद रोमांचक मुकाबले से हुआ। आखिरी गेंद तक चले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया।

FB IMG 1618025289801

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने यह मुकाबला जीता वह भी tournament के सबसे शानदार टीम से और विराट कोहली ने बताया कि सबसे शानदार बात यह है कि हम 2 विकेट से मैच जीते

मतलब यह है कि टीम के सारे प्लेयर का इसमें बहुत बड़ा योगदान है और मैच के हीरो हर्षल पटेल जिन्होंने 3 विकेट झटक कर आरसीबी की झोली में डाली है उनको मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड

FB IMG 1618025284177

और कप्तान विराट कोहली ने मैच का क्रेडिट एबी डिविलियर्स और हर्शल पटेल को दी उन्होंने पटेल को तारीफ करते हुए कहा कि हमको दिल्ली से ही कॉल करते आ रहे थे और उन्होंने मेरी विश्वास पर खरी उतरी और और पटेल अब हमारे डेथ over के रूप में सबसे सफल गेंदबाज रहेंगे |

और कोहली ने यह भी बताया कि हम मैक्सविल को नंबर चार पर खिलाना चाहते थे की मैदान पर आते हैं उनको हिट ना करना पड़े और कुछ बोल खेलें और उसके बाद हमारा गेम चेंजर बन सके अगर मैक्सविल मैदान पर अगर थोड़ी देर रुक जाते तो हम मैच पहले ही जीत चुकी होते |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...