AddText 08 26 10.29.29 compress59

राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली संजू देवी के साथ कुछ ऐसा हुआ जो किसी सपने से कम बिलकुल भी नहीं है वह रातोरात 100 करोड़ मालकिन हो गई।खेती बाड़ी करने वाली संजू देवी जैसे तैसे परिवार की देखभाल करती है और उन्हें भी इस बात का पता नहीं था |

Also read: प्रतिभा ने लाखो की नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी लगातार मिल रही असफलता के बाद तीसरे प्रयास में मिली सफलता

की वह करोडो की मालकिन है आपको बता दे की आयकर विभाग के कुछ अधिकारी जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित जमीनों का जायजा ले रहे थे और वही उन्हें एक ऐसी जमीन के बारे में पता चला जो संजू देवी नाम की एक औरत की बताई गई ।

Also read: UPSC Result : इस बार के रिजल्ट में जलवा रहा मुखर्जीनगर वाले दिव्यकीर्ति सर के दृष्टि IAS कोंचिंग का

जमीन 64 बीघा में फैली हुई थी और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है और जब संजू देवी को जब इस बारे पता चला तो चौंक गईं तो वही जब आयकर विभाग के अधिकारीयों ने संजू देवी नाम की इस औरत से उस जमीन के बारे में पूछा तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इस जमीं के बारे में कुछ नहीं जानती है और अपने बयान में उन्होंने कहा कि 12 साल पहले उनके पति की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

पति के नि-ध-न के कुछ महीनों पहले वह उन्हें साल 2006 में आमेर लेकर गए थे और वहां पर कुछ बड़े लोग बैठे हुए थे और उनके हाथों में कुछ दस्तावेज भी थे और उनके पति ने वो दस्तावेज लेकर संजू से उस पर अंगूठा लगाने को कह दिया वही अपने पति की बात मानकर उन्होंने बिना कुछ पूछे उस दस्तावेजों पर अंगूठा लगा दिया।

वही जब अधिकारियों ने संजू से उनके काम के बारे में पूछा तो उन्होंने इस पर कहा कि वह दिनभर खेतीबाड़ी और मजदूरी करती हैं और इसे कुछ रुपये आ जाते हैं जिसे वह अपने परिवार का गुजारा करती है उनके दो बच्चे है जो स्कूल जाते है और घर आकर घर के कुछ कामों में मदद कर लेते हैं।

इस मामले की जांच पूरी होने के बाद अधिकारीयों ने बताया कि बड़े शहरों के कुछ बिजनेसमैन आदिवसियों की जमीन खरीदने के लिए आदिवासियों को कुछ लालच देकर जमीन खरीद लेते हैं बता दे की आदिवासियों की जमीन सिर्फ आदिवासी ही खरीद सकते हैं. संजू का परिवार आदिवासी परिवार है 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...