IAS Prerna Singh
IAS Prerna Singh

IAS Success Story: दोस्तों आईएएस बनने के लिए सबसे पहले देश के सबसे कठिन यूपीएससी की परीक्षा पास करना होता है. तब जाकर आप आईएएस या आईपीएस बन सकते हैं. ऐसे ही दोस्तों आज की खबरें में हम एक महान आईएएस प्रेरणा सिंह (IAS Prerna Singh) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान घर पर से ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी पूरी की और साल 2017 के यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बन गई.
यह भी पढ़े – Upsc topper Robin Bansal: तीन बार UPSC की परीक्षा में असफल, हुए निराश, तो पिता ने बढ़ाया मनोबल

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

image 233
IAS Prerna Singh

UPSC Success Story: आईएएस प्रेरणा सिंह (IAS Prerna Singh) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी के करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की और अपनी सेल्फ़ स्टडी के दम पर पढ़ाई कर साल 2017 की यूपीएससी की परीक्षा में पास ही नहीं बल्कि उच्चतम रैंक हासिल कर साल 2017 बैच की टापर्स भी रही है. और वही दोस्तों आपको बता दें कि उनकी यह सफलता अन्य कई यूपीएससी परीक्षार्थी के लिए प्रेरणा के स्रोत बन सकता है.

IAS Prerna Singh

IAS Success Story: आईएएस प्रेरणा सिंह (IAS Prerna Singh) ने आईएएस बनने के बाद बताया कि अगर कोई भी इंसान कितने भी कठिन काम को हासिल करने की अगर जिद ठान ले और उस काम पर अपनी फोकस से लगातार तैयारी करते रहे तो वह इंसान को वह कठिन काम कभी ना कभी जरूर हासिल हो जाएगी.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: एक मामूली किसान की बेटी ने ठानी IAS बनने की जिद, दुसरे ही प्रयास में पास की UPSC की परीक्षा बनी IAS ऑफिसर