AddText 04 06 11.38.42

दोबारा lock down होने का डर मजदूर को खूब सता रहा है क्योंकि पिछले साल सारे मजदूर फस गए थे और वह दाना दाना के लिए तरस गए थे ना तो खाने का उपाय नहीं काम चल रहा था इसलिए अभी खासकर दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में लॉकडाउन का माहौल बन रहा है |

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर कई शहरों में तो लग गया कई शहरों में नाइट कर्फ्यू है बिहार में तो स्कूल कॉलेज बंद है और सारी जगह गाइडलाइन है सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाना अनिवार्य है|

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

इसी तरह एक दिल्ली के मजदूर रामनरेश ने अपने परिवार के साथ पिछले साल दिल्ली में रह रहे थे लेकिन क्रोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा और उनका कामकाज बंद हो गया |उसके बाद वह दाना दाना के लिए तरस गया और फिर बिहार आने को सोचा फिर बिहार आने के बाद

Also read: Vande Bharat Train : इन 10 रूटों पर दौड़ रही है वन्दे भारत एक्सप्रेस जान लीजिये इन रूटों का हुआ है विस्तार, आपके समय की होगी बचत!

वह नवंबर में छठ के बाद वापस गया लेकिन अब राम नरेश को लग रहा था कि जिंदगी शायद पत्री पर आ रही है लेकिन होली के बाद corona के बढ़ रहे संक्रमण के कारण अब उसको भय सताने लगा है कि कहीं फिर से पिछले साल जैसी हालत ना बन जाए|

Also read: अच्छी खबर : इन दो स्टेशनों के बीच बिहार होते हुए मालदा टाउन के बीच 16 फेरे लगाएगी, ये स्पेशल ट्रेन, जान ले Time Table

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...