op0

बिहार के पूर्णिया में झंडा चौक पर बाघा बॉर्डर के समीप राष्ट्रीय ध्वज को 14 अगस्त के ठीक रात 12:00 बजे मध्य रात्रि में झंडा तोलन किया जाता है | यह प्रक्रिया 1947 से लगातार किया जा रहा है और आज भी यह प्रक्रिया को दोहराया जाएगा |

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

हम आपको बता दें कि बिहार के पूर्णिया जिले में यह प्रक्रिया आजादी के दिन से ही चली आ रही है | बिहार के पूर्णिया में बाघा बॉर्डर के समीप झंडा चौक है | वही झंडा चौक पर 14 अगस्त के मध्य रात्रि 12:01 में झंडा फहराया जाता है | झंडा झंडा तोलन केसमय वह पर आस – पास के सरे लोग इकठा हो जाते है | और अपने वीर सपूतो के नमन करके आजादी का जश्न मनाते है |

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

गांव के ही विपुल जी बताते हैं कि जैसे ही 14 अगस्त की मध्य रात्रि में सूचना मिली कि हमारा भारत आजाद हो गया कि उसी समय पूर्णिया इलाके के आसपास के लोग झंडा चौक पर आकर भारत माता की जय का नारा लगाने लगे और उसी दिन ठीक 12:01 am को झंडा फहराया गया | उसी दिन से यह परंपरा चली आ रही है और आज भी झंडा चौक पर बाकायदा से झंडा तोलन किया जाएगा |

Also read: Bihar Weather: बिहार में होने वाली है भारी बारिश, आँधी तूफ़ान के साथ बरसेंगे पत्थर जाने कुआ है मौसम विभाग का अलर्ट!

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...