4t5

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पिछले बुधवार को हुई बैठक में बिहार के पटना गया मुजफ्फरपुर जिला सहित कई अन्य जिलो में रिंग रोड फ्लोरेन रोड की सुविधा बनाने की प्रस्ताव पर मुहर लग गई है | हम आपको बता दें कि बिहार की रोड व्यवस्था को और अच्छा करने के लिए

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

बिहार सरकार अब और भी ऑनलाइन और रिंग रोड हर जिलो में अलग -अलग जगहों पर फ्लोरेन रोड एवं रिंग रोड सहित बिहार के कई जिलों में पोलैंड बनाने का रास्ता साफ कर दिया है| प्राधिकरण यानी एनएचआई के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इसका एलाइनमेंट की मंजूरी दे दिया है |

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

बिहार के इन जिलों में फोरलेन और रिंग रोड बनाने को सीएम नितीश की अध्यक्षता में मंजूरी मिल गई है| जिन सड़कों को मंजूरी दे दी गई है | उसमें से हम कुछ जगहों का नाम बताने जा रहे हैं जैसे मोकामा से मुंगेर के बीच फोरलेन बनाए जाएंगे इसके अलावा मोकामा से मुंगेर होते हुए लखीसराय से मुंगेर तक बनने वाली नई सडक फोरलेन सड़क होगी और यह सड़क मौजूदा सड़क से बिल्कुल अलग होगी |

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

और इतना ही नहीं बक्सर से हैदरिया के बीच कोलन बनाया जाएगा यूपी में लखनऊ से हैदरिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण अंतिम चरण में है \ एक्सप्रेसवे बक्सर तक संपर्क का सुनिश्चित करने के लिए 17 किलोमीटर लंबा सड़क दरिया सड़क को बनाने का अनुमति मिल गया है | इसके अलावा पटना से बक्सर के रास्ते वाराणसी तक का सफर बहुत ही सुगम और मजेदार होगा |

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

आवागमन की देखते हुए बक्सर चौसा वाराणसी में फ्लोरेन सड़क के निर्माण के एलाइनमेंट पर सहमति भी प्रदान कर दी गई है और हम आपको बता दें कि बरौनी से मुजफ्फरपुर और बछवारा से दलसिंहसराय के रास्ते मुजफ्फरपुर तक मौजूदा सड़क फोरलेन और चौड़ीकरण का भी अनुमति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मिल गई है | और मुजफ्फरपुर में नए रिंग रोड बनाने के लिए भी सरकार में हरी झंडी दिखा दी है |

बिहार में यह सभी फोरलेन रोड और रिंग रोड भारतमाला फेस टू योजना के तहत बनेगी सबसे पहले पटना से कोलकाता एक्सप्रेस वे जिसकी लंबाई 470 किलोमीटर से भी अधिक होगी इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर रोड जिसकी लंबाई 552 किलोमीटर लगभग होगी | फोरलेन सड़क निर्माण जिसने फिलहाल अभी दो लेन सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है और उसमें काम जारी है |

वहीं दूसरी तरफ सुल्तानगंज से देवघर तक की भी फ्लोरिंग सड़क का निर्माण का कार्य तेज है| जिसमें अलग से देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं सबके लिए 10 मीटर रोड को बनाया गया है | कांवरिया पथ का भी निर्माण कराया जाएगा और इस सड़क को देवघर से पारसनाथ को भी जोड़ा जाएगा|

इसके लिए नालंदा से जहानाबाद अरवल होते हुए बक्सर तक फोरलेन सड़क का निर्माण और बिदुपुर से पूर्णिया तक फोरलेन ग्रीन फील्ड सड़क का निर्माण और मसरख से मुजफ्फरपुर फोरलेन और रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा | इसे रामायण सर्किट जोड़ने की योजना है इसके साथ ही दोबारा से रक्सौल फोरलेन एक्सप्रेस बनाने की अनुमति मिली है ल

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...