AddText 07 26 12.56.39

बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट फेज-2 (State Highway Project- Phase 2) के लिए एडीबी से ऋण लेने का रास्ता साफ हो गया है। इसके तहत पांच सड़कों का निर्माण होगा। एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) से ऋण के लिए केंद्र सरकार (Central Government) के डीईए ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

सड़कों का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम (Bihar State Road Development Corporation) की देखरेख में होगा। राज्‍य सरकार की यह योजना केंद्र सरकार के (Government of India) नेशनल हाइवे डेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट (National Highway Development Project) की तर्ज पर विकसित की गई है। इसके तहत बारी-बारी से महत्‍वपूर्ण राज्‍य पथों का विकास किया जा रहा है।

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के लोगों को मिलने वाली है गर्मी से राहत इस तारीख को होगी मुसलाधार बारिश, भारी वज्रपात के साथ गिरेंगे ओला पत्थर जाने…

एडीबी की ऋण राशि से मानसी – सिमरी बख्तियारपुर पथ (एसएच-95), कटिहार – बलरामपुर पथ (एसएच-98), वायसी – बहादुरगंज – दिग्घल बैंक पथ (एसएच-101), आबा – देव – मदनपुर पथ (एसएच-103), मंझवे – गोविंदपुर पथ (एसएच-105)।

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

एडीबी 329 मिलियन डालर का ऋण देगा

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

इन पांच सड़कों के लिए एडीबी 329 मिलियन डालर का ऋण देगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन बताया कि 22 जुलाई को डीईए की उच्‍चस्तरीय बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है।

सड़क बन जाने से यह सुविधा होगी

एसएच-95 के बन जाने से मानसी से सहरसा जाने में 200 किमी की दूरी कम हो जाएगी। एसएच – 98 के बन जाने से पूर्वी बिहार से उत्तर पश्चिम बंगाल आने – जाने में सुविधा होगी। एसएच – 99 के बन जाने से किशनगंज से एनएच-30 व एनएच – 327 सहित इंडो – नेपाल बार्डर रोड जाने में सुविधा होगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...