BSNL Recharge Plan: Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी के बाद भारत में BSNL यानि भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी के सिम को भी भारतीय ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. क्योकिं BSNL कंपनी का रिचार्ज प्लान Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान से काफी सस्ता है. कम कीमत में ही BSNL कंपनी अपने यूज़र्स को काफी सारे बेनिफिट्स देती है. इसलिए इस कंपनी के सिम को भी लोगों द्वारा यूज़ किया जाता है.
आपको बता दे की बीएसएनएल टेलिकॉम कंपनी ने अपने यूज़र्स को खास तौहफा के रूप में तीन नए सस्ते प्लान को लॉन्च किए हैं जिनकी वैधता पूरे 365 दिनों की है. इन प्लान्स में BSNL ग्राहकों को कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डेटा, और SMS जैसी बेनिफिट्स की सुविधाएं मिल रही हैं. BSNL का यह प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं जो बार-बार रिचार्ज करवाने से बचना चाहते हैं और एक ही बार में पूरे साल भर की सेवा लेना चाहते हैं.
बीएसएनएल टेलिकॉम कंपनी ने जिस तीन नए सस्ते प्लान को पेश किये उसमे एक है 1499 रूपए वाला प्लान, दूसरा है 1999 रूपए वाला प्लान एवं तीसरा है 2399 रूपए वाला प्लान. BSNL कंपनी का यह तीनो प्लान पुरे 1 साल तक की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. चलिए अगले पंक्ति में हम आपको बारी – बारी से सभी प्लान में मिलने वाली बेनिफिट्स के बारे में बताते है.
BSNL का 1499 रूपए वाला प्लान
- वैलिड: 365 दिन तक
- कॉलिंग: अनलिमिटेड कालिंग
- डाटा: रोजाना 1GB डाटा
- SMS: प्रतिदिन 100 SMS
BSNL का 1999 रूपए वाला प्लान
- वैलिड: 365 दिन तक
- कॉलिंग: अनलिमिटेड कालिंग
- डाटा: रोजाना 2GB डाटा
- SMS: प्रतिदिन 100 SMS
BSNL का 2399 रूपए वाला प्लान
- वैलिड: 365 दिन तक
- कॉलिंग: अनलिमिटेड कालिंग
- डाटा: रोजाना 3GB हाई-स्पीड डाटा
- SMS: प्रतिदिन 100 SMS