Bihar New Bypass Road: बिहार के शहरों में अक्सर जाम देखने को मिलता है. लेकिन बिहार सरकार के द्वारा इस जाम की समस्या को ख़तम करने के लिए बिहार के कई सारे शहरों में नए बाईपास सड़क एवं हाईवे और पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. जिससे बिहार के लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके. हाल ही में बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा बिहार राज्य को एक और नए बाईपास सड़क की घोषणा मिली थी. घोषणा मिलने के बाद बहुत जल्द ही पथ निर्माण मंत्री के द्वारा इस बाईपास सड़क स्वीकृति भी मिल गई.

जानकारी के लिए आपको बता की बिहार में इस नए बाईपास सड़क का निर्माण बिहार के  मांझा प्रखंड के दानापुर एनएच 27 से तुरकाहां एनएच 531 तक करीब 12.60 किलोमीटर की लम्बाई में इस नए बाईपास सड़क का निर्माण किया जायेगा. फ़िलहाल अभी इस नए बाईपास सड़क के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग के द्वारा भूमि सर्वे और सड़क की मापी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. आपको बता दे की दानापुर एनएच 27 से तुरकाहां एनएच 531 तक करीब 45 फीट चौड़ी बाइपास सड़क का निर्माण किया जायेगा जिसमे 126.54 करोड़ रुपये की टोटल खर्च करनी है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Bihar New Bypass Road: बिहार में इस नए बाइपास सड़क के बन जाने से बिहार के  सिवान से आकर गोपालगंज के पूरब दिशा मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण की ओर जाने के लिए लोगों को गोपालगंज शहर में नहीं आना पड़ेगा. जिससे गोपालगंज शहर के लोगों को अब जाम में फंसने का टेंशन भी नहीं रहेगा. वही आपको बता दे इस नए बाईपास सड़क के  निर्माण हो जाने के बाद सिवान के लोग बिना गोपालगंज शहर में प्रवेश किये ही मांझा प्रखंड के दानापुर एनएच 27 के माध्यम से बिहार के मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिला आ  जा संकेगे.

जानकारी के लिए आपको बता दे की यह नए बाईपास सड़क मांझा प्रखंड के दानापुर एनएच 27 से निकलकर मांझागढ़ रेलवे क्रॉसिंग होते हुए मांझा पुरानी बाजार नहर, नारायणी विशुनपुर, देवापुर शेखपुदील, कबिलासपुर होते हुए तुरकाहां एनएच 531 तक पहुंचेगी. बिहार में इस नए बाईपास सड़क के निर्माण हो जाने से बिहार के बेतिया-मोतिहारी-सिवान जिलों के लोगों को काफी आसान सुविधा हो जाएगी. इस नए बाईपास सड़क के बनने से गोपालगंज जिले के लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा. क्योकिं अब गोपालगंज के शहर से गन्ना ढुलाई में होने वाली जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...