Train News : यात्रिगन कृपया ध्यान दे अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी 15 ट्रीप के लिए कैंसिल कर दी गई है जो की यह ट्रेन गाड़ी संख्या 12355 पटना से जम्मूतवी के लिए चलती है आपको बता दे कि दिनांक 14,18,21,25,28 जनवरी, 1,4,8,11,15,18,25,24 फरवरी & 1,4 मार्च 2025 को पटना से खुलने वाली ट्रेन रद्द रहेगी.

जबकि जम्मूतवी से खुलने वाली यह ट्रेन दिनांक 15,19,22,26,29 जनवरी , 2,5,9,12,16,19,23,25 फरवरी & 2,5 मार्च 2025 को रद्द रहेगी. जो की गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहेगी. 

वहीँ अगर हम इसकी कर्ण की बात करें तो जम्मूतवी स्टेशन के जम्मूतवी यार्ड में PNI & NI ब्लॉक लिये जाने के कारण दिनांक 15 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक जम्मूतवी स्टेशन के यार्ड में काम के कारण इसे रद्द कर दिया गया है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...