Special Train : अब बदले हुए टाइम टेबल के साथ चलेगी दानापुर इंटरसिटी आपको बता दे की इसके अलावा राजगीर से कोडरमा के लिए विशेष ट्रेन भी चलाई गई है वहीँ आपको बता दे की यह ट्रेन प्रथम चरण में 31 मार्च तक चलाई जाएगी कुल ढाई घंटा में यह सफ़र होगा पूरा.

वहीँ हम जिस ट्रेन की बात कर रहे है वो गाड़ी संख्या 03322 राजगीर-कोडरमा एक्सप्रेस स्पेशल 13 जनवरी से 31 मार्च तक रोजाना राजगीर से सुबह 10:55 बजे खुलेगी और अपने निर्धारित स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 2:15 बजे कोडरमा पहुंचेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जबकि वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 03321 कोडरमा-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल 13 जनवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन कोडरमा से दोपहर 03:00 बजे खुलेगी और अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 05:50 बजे राजगीर पहुंचेगी.

इस ट्रेन में थर्ड एसी का एक कोच, एसी चेयर कार का एक, साधारण श्रेणी के 19 कोच के साथ कुल कोच की संख्या 23 होगी. साथ ही गाड़ी संख्या 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी की बात अक्रें तो यह ट्रेन वर्तमान समय शाम 04:40 के बदले संशोधित समय शाम 06: 00 बजे राजगीर से खुलेगी और रात 08:15 बजे के बदले 09:15 बजे दानापुर जंक्शन पंहुचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...