Special Train : बिहार से भारी संख्या में प्रयागराज कुम्भ मेला के लिए लोग स्नान के लिए जाते है इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी रेलवे स्पेशल वयवस्था किया है जिनमें की दरभंगा जयनगर मुजफ्फरपुर समेत अन्य जगहों से स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर चुकी है.

ऐसे में आज हम बात करने वाले है दरभंगा जंक्शन से खुलने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में जो की यह ट्रेन दिनांक 25 जनवरी, 15,22 फरवरी & 1 मार्च 2025 को चलाई जायेगी गाड़ी संख्या 05295 दरभंगा-झुसी स्पेशल ट्रेन रात को 09:00 बजे दरभंगा जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे झुसी स्टेशन पहुंचेगी.

वहीँ वापसी की बात करें तो दिनांक 26 जनवरी, 16,23 फरवरी & 2 मार्च 2025 को यह ट्रेन जो की गाड़ी संख्या 05296 झुसी-दरभंगा स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:10 बजे झुसी स्टेशन से चलेगी अगले दिन रात्रि 02:30 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी और इस ट्रेन में ७ स्लीपर एवं ७ जनरल कोच होंगे.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जानिये कहाँ-कहाँ होगा ठहराव…

समस्तीपुर जं, ढ़ोली, मुजफ्फरपुर जं, हाजीपुर जं, सोनपुर जं, दिघवारा, छपरा जं, बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार जंक्शन, वाराणसी जं और ज्ञानपुर रोड

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...