Bihar News : बिहार में लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कम काफी तेजी से हो रहा है वहीँ दूसरी तरफ बिहार में चार एनएच का करीब 262 किमी लंबाई में निर्माण करने की प्रक्रिया भी स्पीड से चल रही है. इसके निर्माण हो जाने से पटना, औरंगाबाद, सीवान, सीतामढ़ी, मुंगेर और जमुई जिले के याता-यात वयवस्था में सुधार आएगी.

साथ ही आपको बता दे की चार में से दो एनएच की निर्माण प्रक्रिया को अभी शुरू नहीं किया गया है इसके सम्बन्ध में बताया गया है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिलने का इन्तजार है. साथ ही राज्य सरकार इन सभी एनएच का अलाइनमेंट केंद्र को सौंप चुकी है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जबकि पिछले महिना ही देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गया में एनएच-139 पटना-औरंगाबाद को फोरलेन बनाने का और सर्वे पूरा होने को लेकर इसकी मंजूरी देने की जानकारी पेश की थी. साथ ही इसका अलाइनमेंट राज्य सरकार ने केंद्र को दिया है एवं अभी मंजूरी का इन्तजार है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...