Special Train : नया साल के शुभ अवसर पर रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर चुकी है जिनमें की अगर आप बिहार से बाहर जाने की सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर खास हो सकती है. जैसे की जब भी बिहार घुमने की बात हो तो राजधानी पटना, राजगीर और गया जैसी लोकप्रिय जगह पर आप घूम पायेंगे.

वहीँ रेलवे ने पटना से राजगीर, किऊल और गया के बीच चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया है. और यह ट्रेन नया साल तक चलाई जायेगी. यात्रियों को घुमने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसीलिए रेलवे ने ख़ास इंतजाम किया है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

दरअसल जो ट्रेंने चलाई गई है उनमें गाड़ी संख्या-03201 राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जो की 31 दिसंबर 2024 तक हर दिन चलाई जायेगी. वहीँ वापसी में ट्रेन नंबर 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन जो कि 31 दिसंबर तक प्रतिदिन की जाएगी यह ट्रेन सुबह 07:40 बजे पटना जंक्शन से खुलती है. जबकि पटना से 20:55 बजे पंहुचती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...