Bihar News : बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है बिहार में बहुत जल्द डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो जाएगा और उसपे गाड़ियाँ भी दौड़ने लगेगी आपको बता दे की पहला डबल डेकर एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो चुकी है हलांकि उसमें अभी कुछ सपने चढ़ाना बाकी है.

जो की आगामी २ से ३ महीने के अन्दर पूरा ओकर इसका उद्घाटन भी हो जाएगा. रिपोर्ट की माने तो मार्च 2025 से इस सड़क पर यातायात वयवस्था शुरू हो जायेगी. साथ ही आपको मालूम होगा की राजधानी पटना में अशोक राजपथ पर डबल-डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है जो की अपने आखिरी स्टेज में है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

९५ प्रतिशत काम आज के तिथि तक हो चुकी है वहीँ इसके निर्माण हो जाने से कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक आवागमन बेहतर हो जाएगा जबकि एलिवेटेड रोड का ऊपरी मंजिल साइंस कॉलेज से गांधी मैदान के तरफ जाती है और निचली मंजिल गांधी मैदान से साइंस कॉलेज के तरफ जायेगी.

वहीँ इसके निर्माण कार्य में देरी की वजह पटना मेट्रो का निर्माण भी बताया जा रहा है दिएम ने रोड पर से लगभग ५० से अधिक दुकान को हटाने का निर्देश भी दिया है. साथ ही सभी दुकानदार को समय-सीमा भी दे दी गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...