Bihar IPL : बिहार में अब आपको आईपीएल मैच देखने को मिलेगा आपको बता दे कि पटना का मोइन उल हक स्टेडियम अब धीरे-धीरे तैयार हो रहा है वहीँ यहाँ आपको आईपीएल के साथ अंतराष्ट्रीय मैच देखने को मिल सकते है. वहीँ इसकी निर्माण कार्य की बात करें तो अगले साल से शुरू हो सकती है.

वहीँ इसको लेकर बिहार सरकार भी पूरी तारः से जोर लगाई हुई है दरअसल 30 वर्षों के दीर्घकालिक लीज पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपने के लिए रजिस्ट्री कर दी है. अब यह स्टेडियम एक तरह से bca या bcci के अधीन आपको देखने को मिल सकता है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ bcci राजधानी पटना वाले इस स्टेडियम को ऐसी स्टेडियम बनाएगी जिसमें सभी तरह के मैच आईपीएल अंतराष्ट्रीय मुकाबला सहित रणजी तो होगी ही वहीँ यह स्टेडियम अगले कुछ वर्षो में पूरी तरह से बदली हुई दिखाई देगी इसमें कई तरह के फैसिलिटी के साथ डेवलप किया जाएगा.

इस स्टेडियम को बनाने में लगभग 400 करोड़ से 450 करोड़ रुपये की मोटी खर्च की जायेगी एवं इसमें आपको साल २०२८ तक अंतराष्ट्रीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. सुविधा की बात करें तो हॉकी, फुटबॉल, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स, कई स्विमिंग पूल, फाइव स्टार होटल, वर्ल्ड क्लास जिम, वर्ल्ड क्लास फिजियो सेंटर, स्पा, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉस्टल, रेस्टोरेंट, क्लब की सुविधा मिलेगी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...