Vande Bharat Sleeper : वन्दे भारत एक्सप्रेस के बाद जल्द ही भारतीय बाज़ार में वन्दे भारत स्लीपर आने जा रही है जी हाँ दरअसल हम आज के इस खबर में बात करने वाले है देश की पहले वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन के बारे में जिसका संचालन तय समय पर नहीं किया जाएगा.

वहीँ इस ट्रेन को शुरू करने का लक्ष्य इसी साल के दिसम्बर महीने में था लेकिन किसी कारणवश इसमें देरी हो गई जिसके चलते चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने ट्रेन के अन्दर में कई सारे कमियों को प्रकाश में लाया है जिसके कारण अब यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नहीं चलेगी. 

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

दरअसल इसके सम्बन्ध में बताया है कि ट्रेन के इंटीरियर पैनल में गैप, साइड लोअर बर्थ का सही से काम नहीं कर रही है वहीँ इसके वजह से बर्थ का सही से काम न करना, खराब कुशन, शौचालयों में रिसाव, और आपातकालीन अलार्म तक पंहुचने में भी परेशानी की बात सामने आई है. 

वहीँ दूसरी ओर इसके बारे में बताया जा रहा है की इस ट्रेन में हुए छोटी परेशानियों को दूर किया जा रहा है और दिसम्बर तक इस ट्रेन को RDSO लखनऊ भेज दी जायेगी वहीँ यहाँ इस ट्रेन का परीक्षण 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से की जानी है.

इस ट्रेन में कई सारे खासियत होंगे जिनमें प्रमुख तौर पर जो चीजें है उनमें आपको प्रत्येक ट्रेन सेट में 16 कोच नज़र आयेंगे और सभी में 1AC, 2AC और 3AC में कुल 823 बर्थ भी दिखाई देंगे इसकी संचालन की अगर गति की बात की जाए तो यह ट्रेन 160 किमी/घंटा की शानदार स्पीड से चलेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...