Memu Train In Bihar : आज भी आम लोगों के लिए मेमू डेमू पैसेंजर ट्रेन बहुत मायने रखती है और बिहार में हर रोज अलग-अलग कई रूटों पर मेमू डेमू ट्रेन का परिचालन खूब हो रहा है. और सबसे खास बात यह है की सस्ते किराया में हो रहा है आराम से लोग रोज सफ़र कर रहे है.

पहले हम आपको रूट के बारे में जानकारी दे देते है उसके बाद आप निचे दी गई लिस्ट के माध्यम से टाइमिंग के बारे में भी जान पाएंगे गाडी संख्या ०५२४७ सोनपुर से छपरा के लिए मेमू ट्रेन इसके अलावा कटिहार के सोनपुर के लिए मेमू ट्रेन

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ बरौनी से पाटलिपुत्र के लिए मेमू ट्रेन जबकि पटना से बरौनी के लिए मेमू ट्रेन वहीँ मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए मेमू ट्रेन और पाटलिपुत्र से दरभंगा के लिए भी मुजफ्फरपुर होए हुए मेमू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. और बरौनी से पटना के लिए भी मेमू ट्रेन है बाकी सबका टाइमिंग और गाड़ी संख्या निचे दी गई लिस्ट में आप देख सकते है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...