Expressway : खुशखबरी बहुत बिहार को बहुत जल्द बड़ा सौगात मिलने वाला है दरअसल भारत्माला प्रोजेक्ट के तहत आमस-दरभंगा फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है एवं इस प्रोजेक्ट से बिहार के कई जिलों का सफ़र आसान हो जाएगा.

वहीँ १०० से अधिक गाँव के लोगों का सीधे तौर पर कनेक्टिविटी मेन रोड से हो पाएगी. दरअसल यह एक्सप्रेसवे गया के आमस से जहानाबाद और नालंदा के करायपरसुराय होते हुए यह सड़क पटना-हाजीपुर और समस्तीपुर से गुजरते हुते दरभंगा को टच करेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ इस सड़क प्रोजेक्ट का काम पटना में बाधित था. भू-अधिग्रहण को लेकर जो पेंच फंसा हुआ था उसे अब सुलझा भी लिया गया है. जमीन का परिक्षण करने के लिए पटना के डीएम और एसएसपी भी पंहुचे थे. और भार्त्माला प्रोजेक्ट के तहत आमस-दरभंगा फोरलेन में रामनगर खंड में फोरलेन के लिए उपलब्ध कराये गये जमीन निरिक्षण जिलाधिकारी ने किया.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...