Bihar Khabar : बिहार में इस समय बहुत तेजी के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है आपको बता दे की कई सारे बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रही है जिनमें बिहार में करीब 3 हजार करोड़ रूपये की लागत से 600 बड़े पूल का भी निर्माण किया जाएगा इसके अलावा कई हजार किलोमीटर में सड़क भी निर्माण किये जाने है.

दोस्तों आपको बता दूँ की इस कड़ी में तक़रीबन 10 मीटर चौड़े डुमरांव बाईपास रोड का निर्माण किया जाएगा एवं विभाग से इसकी उम्मीद भी है. साथ ही गया-औरंगाबाद पथ प्रमंडल एनएच 120 के तरफ से टेंडर भी जारी कर दिया गया है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

विभाग का अनुमान है की जल्द से जल्द एजेंसी का चयन करके इसका कार्य शुरू कराया जाए वहीँ डुमरांव शहर के पश्चिम छोर से बाईपास रोड के निर्माण के लिए डुमराओं के ४ मौजा जिनमें बनकट, पुरैना, डुमरांव एवं भोजपुर कदीम में करीब चार हजार डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया जाना था.

इसके अलावा कुछ जमीन मालिकों के भू अधिग्रहण को लेकर उसकी रुपया भी दी जा चुकी है. वहीँ बाकी किसान के पैसे देने अभी बचे हुए है. और उम्मीद है की जल्द से जल्द यह कार्य पूरा किया जाएगा. जिसके बाद जल्द ही बायपास रोड के लिए टेंडर जरी किया जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...