Bihar Bridge : बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी बिहार में निर्माण किया जा रहा एशिया का सबसे बड़ा और चौड़ा ब्रिज आपको बता दे की यह ब्रिज 6 लेन वाला केबल ब्रिज है, जिसकी लंबाई 1.865 किलोमीटर की होगी वहीँ यह ब्रिज में कुल लागत लगभग 1161 करोड़ रुपये की होगी.

दोस्तों गंगा नदी पर निर्माण हो रहे इस ब्रिज का काम अभी तक लगभग ९० प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है. वहीँ अब काम आखिरी स्टेज में चल रही है जो की फिनिशिंग का काम किया जा रहा है उम्मीद है की यह ब्रिज अगले साल यानी की मार्च २०२५ तक चालु हो पाएगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इसके चालु होने से लोगों की यात्रा सुगम होगी और लोग आसानी से सफ़र कर पायेंगे वहीँ अन्य ब्रिज के ऊपर से दवाब भी कम होगा. साथ ही साथ जानकारी के लिए आपको बता दूँ की यह ब्रिज 8.15 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 1.865 किलोमीटर ब्रिज और बाकी 6.285 किलोमीटर में अप्रोच रोड होगी.

वहीँ दोस्तों इस ब्रिज का शिलान्यास २०१७ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया था. और यह ब्रिज एसपी सिंगला प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बना रही है. जो की ११ अगस्त २०१८ को शुरू किया गया था. इसका निर्माण अत्याधुनिक सिस्टम से लैस मशीन से किया जा रहा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...