Special Train : जैसे ही छठ पूजा खत्म होता है लोग शहर कि ओर चल पड़ते है ऐसे एम् लोगों के लिए एक प्रमुख सेवा रहती है ट्रेन और ट्रेन में भीड़ भी अधिक होती है इसके लिए रेलवे हर साल कि भाँती इस साल भी ख़ास इंतजाम किया है. और जाने के लिए ट्रेन का ख़ास योजना तैयार किया है.

जिनमें बिहार और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से छठ पूजा के अगले दिन से स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी और खास कर बिहार के देश के प्रमुख शहर के लिए रेलवे ने कई ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है. चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ आपको बता दे कि रेलवे ने छठ के मौके पर 7000 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाया था और अब शहर वापस लाने के लये 700 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीँ आंकलन किया गया है कि पटना से सबसे अधिक लोग सफर करते है.

आंकलन के हिसाब से कहाँ से कितना यात्री को लाने कि तैयारी

  • इसके अलावा मुजफ्फरपुर से 33 हजार
  • छपरा से 20 हजार
  • हाजीपुर से 16 हजार
  • राजेन्‍द्र नगर से 17 हजार
  • बक्‍सर से 18 हजार
  • सहरसा से 15 हजार
  • सीवान से 15 हजार
  • खगरिया से 13 हजार
  • पाटिलपुत्र से 8 हजार
  • देवरिया सदर से 9 हजार
  • बरौनी से 11 हजार
  • बलिया से 11 हजार
  • जमालपुर से 10 हजार
  • सासाराम से 8 हजार
  • बापूधाम मोतिहारी से 8 हजार
  • रक्‍सौल से 7 हजार
  • किशनगंज से 5 हजार यात्रियों

अलग-अलग तिथि को कितना ट्रेन चलेगी

  • 9 नवंबर को 162 ट्रेनें
  • 10 नवंबर को 160
  • 11 नवंबर को 155 स्‍पेशल
  • वहीँ लोगों कि डिमांड को देखते हुए संख्या बढाई भी जा सकती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...