बिहार के लोगों के लिए इस साल किसी खुशखबरी से कम नहीं है दरअसल हम बात कर रहे है डुमरांव शहर के पश्चिम छोर पर बनने वाले बाईपास के निर्माण के बारे में यह बाईपास का निर्माण नवम्बर के आखिरी सप्ताह में शुरू होने कि उम्मीद है.

और इसके लिए गया-औरंगाबाद पथ प्रमंडल एनएच 120 की ओर से टेंडर कि प्रक्रिया भी की जा रही है. जबकि विभाग का दावा है कि जल्द से जल्द निर्माण एजेंसी का चयन किया जाए और जल्द से जल्द निर्माण कि प्रक्रिया शुरू कि जाए.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ आपको बता दे कि डुमरांव शहर के पश्चिम छोर से बाईपास रोड के निर्माण के लिए डुमरांव प्रखंड के चार मौजा बनकट, पुरैना, डुमरांव एवं भोजपुर कदीम में करीब चार हजार डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

वहीँ अच्छी बात यह है कि भूमि अधिग्रहण से पहले भुमालिक के राशि का भुगतान कर दिया गया है. वहीँ इसके सम्बन्ध में कार्यपालक अभियंता इंद्रजीत आर्य ने बताया कि बाईपास रोड के लिए बहुत जल्द टेंडर निकली जायेगी. अगले 2 महीने के अन्दर काम भी शुरू होने कि उम्मीद है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...