Special Train : जैसे ही दिवाली छठ का पर्व खत्म हुआ वैसे ही प्रदेश से आये हुए लोग अपना झोला बैग पैक कर लिए शहर जाने के लिए और चल पड़े रेलवे स्टेशन कि ओर ऐसे में अगर आप भी शहर जाने कि सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल रेलवे अलग-अलग शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन का एलान कि है.
जानकारी के मुताबिक चार ट्रेनें वाया सीतामढ़ी-हावड़ा और तीन ट्रेनें वाया सीतामढ़ी दिल्ली और आनंद बिहार टर्मिनल के लिए चलाई जायेगी. वहीँ रक्सौल से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया गया है.
जिसमें कि गाड़ी संख्या 03044 10 नवंबर को रक्सौल से शाम 16:55 बजे खुलेगी बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, बंडील के रास्ते हावड़ा जंक्शन तक जायेगी.
दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन…
- गाड़ी संख्या – 04031 सहरसा से आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन…
- गाड़ी संख्या – 0558 दरभंगा से आनंद बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या – 04067 दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन