पटना मेट्रो का निर्माण विगत कई वर्षो से चल रहा है आपको बता दे कि इसको लेकर भूमिगत कार्य में पेंच फसा हुआ है. दरअसल अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास निर्माणाधीन सुरंग में पिछले दिनों एक हादसा हुआ जिसमें मजदूर कि जान चली गई.

उसको लेकर बड़ा निर्णय लिया गया और पटना विश्वविद्यालय से गांधी मैदान रूट के साथ-साथ गांधी मैदान से पटना जंक्शन रूट के बीच चल रहे सुरंग निर्माण के भी कार्य को फिलहाल के लिए रोक लगा दिया गया है. वहीँ इसके अलावा इधर फेज टू के दानापुर-पटना जंक्शन पर अभी भूमिगत काम शुरू नहीं हुई है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

तो इस कंडिशन में फेज वैन के भूमिगत काम पर रोक लगने से काम में देरी होगी और इसके कारण इसके निर्माण कि अवधि भी आगे बढाई जा सकती है. डीआरएम् कि माने तो इस समय कम को बंद कर दी गई है सुरक्षा मानकों की जांच कि जा रही है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...