Special Train : रेलवे भीड़ कंट्रोल करने के लिए गोरखपुर के लिए चलाएगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन आपको ता दे कि यह ट्रेन आगामी भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है. यह ट्रेन खासकर लम्बी दुरी यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक होगी.

वहीँ यह ट्रेन मुख्यरूप से श्री माता वैष्णों देवी कटरा से कामाख्या और अमृतसर से सहरसा तक के मार्ग पर चलाई जानी है. और स्पेशल ट्रेन चलाने का लक्ष्य होता है भीड़ को कम किया जा सके और आराम से लोग सफ़र कर सके लोगों को उपलब्ध मात्रा में सीट मिल सके.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

गाड़ी संख्या 04680/04679 के तहत यह सेवा 28 अक्टूबर और 2 नवंबर से शुरू किया जाएगा. और कतरा से शाम 6:40 बजे रवाना होने वाली इस ट्रेन का रूट जम्मू तवी, पठानकोट, चंडीगढ़, सहारनपुर और गोरखपुर होते हुए कामाख्या तक होगी.

इस ट्रेन में कुल 20 कोच होगी जिसमें 13 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे. इसके अलावा दूसरी ट्रेन जो कि गाड़ी संख्या 04662/04661 के तहत अमृतसर से सहरसा के बीच चलाई जायेगी और यह ट्रेन 29 अक्टूबर और 3 नवंबर को अमृतसर से रात 8:10 बजे खुलेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...