Special Train : छठ में घर जाना लोगों के लिए किसी चुनैती से कम नहीं होता है हलांकि इसको ठीक करने और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाती है. इसी बीच रेलवे ने त्यौहार के समय में बढ़ते भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

आपको बता दे कि ये ट्रेन गाड़ी संख्या 05111/05112 छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन जो कि दिनांक 28 अक्टूबर, 4 और 11 नवंबर, 2024 को हर सोमवार को छपरा से वहीँ नई दिल्ली से 29 अक्टूबर, 5 और 12 नवंबर, 2024 को हरमंगलवार को तीन फेरे लगाएगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ गाड़ी संख्या 05111 छपरा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर, 4 और 11 नवंबर को छपरा से दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और….अगले दिन यह ट्रेन बुढ़वल से 12:42 बजे
सीतापुर जंक्शन से सुबह 3:05 बजे
बरेली से 6:50 बजे
मुरादाबाद से 8:25 बजे
दोपहर 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

जबकि वापसी में नई दिल्ली परा पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर, 5 और 12 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 12:50 बजे खुलेगी और
मुरादाबाद से 5:10 बजे
बरेली से 6:40 बजे
सीतापुर जंक्शन से रात 10:50 बजे छूटेगी
दूसरे दिन यह ट्रेन बुढ़वल से 1:05 बजे
गोंडा से 2:10 बजे
बस्ती से 3:25 बजे
खलीलाबाद से 3:57 बजे
गोरखपुर से 5:10 बजे
पिपराइच से 5:45 बजे
कप्तानगंज से 6:10 बजे
पडरौना से 6:50 बजे
तमकुही रोड से 7:25 बजे
थावे से 8:35 बजे
दिघवा दुबौली से 9:32 बजे
मसरख से 10:05 बजे
11:30 बजे छपरा पहुंचेगी.

किस श्रेणी के कितने होंगे कोच

  • टोटल कोच – 23
  • जीएसएलआरडी कोच – 2
  • साधारण द्वितीय श्रेणी कोच – 4
  • शयनयान श्रेणी कोच – 12
  • वातानुकूलित तृतीय श्रेणी – 5

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...