Patna Metro Update : पटना मेट्रो परियोजना में कॉरिडोर दो के मलाही पकड़ी से बैरिया स्थित आईएसबीटी तक कॉरिडोर निर्माण का कार्य बहुत तेज से अब चल रही है. आपको बता दे कि इस साल के आखिरी महीने तक पटना मेट्रो का चार स्टेशनों का ढांचा बनकर तैयार हो जाने कि संभावनाएं है.

वहीँ इन स्टेशनों में मलाही पकड़ी, जीरो माइल, भूतनाथ और आईएसबीटी शामिल हैं. हलांकि बताया येभी गया है कि खेमनीचक स्टेशन के निर्माण कार्य में अभी कुछ वक़्त लग सकते है. लेकिन इसे भी मार्च 2025 तक पूरा होने कि संभावनाएं है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

मीडिया रिपोर्ट कि माने तो अगले साल तक पटना मेट्रो कि शुरुआत हो सकती है. वहीँ व्यस्त यातायात और इंटरचेंज के कारण दो मंजिलों वाला खेमनीचक स्टेशन मार्च 2025 तक बनकर तैयार होने कि बात बताई गई है. आपको बता दे कि ट्रैक बिछाने, बोगियां ऑर्डर करने और इलेक्ट्रिक लाइन लगाने का काम साल 025 की शुरुआत में शुरू होने कि बात बताई गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...