Bihar Devlopment : बिहार अब इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है बिहार में लगातार पुल-पुलिए का निर्माण हो रहा है. वहीँ इस बार के केन्द्रीय बजट में भी बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ख़ास ध्यान रखा गया है. इसी कड़ी में अब बिहार में 200 किलोमीटर लंबाई के 4 स्टेट हाइवे बनाये जायेंगे.

और उम्मीद है कि साल २०२५ में इसके काम शुरू होंगे और एक साल महज २०२६ तक इसे पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया है. चलिए पहले बारी-बारी से चारों हाइवे का नाम आपको बता देते है उसके बाद जानेंगे इसके बारे में विस्तार से…

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

  1. धोरैया-इंग्लिश मोड़-असरगंज एसएच
  2. छपरा-मांझी-दरौली-घुठनी
  3. बनगंगा (एनएच-82) जेठियन-गहलौर-बिन्दास (एनएच-82) पथ
  4. आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ

इन सभी स्टेट हाइवे को बनाने के लिए तक़रीबन दो हजार करोड़ रुपये कि मंजूरी मिली है. वहीँ अलग-अलग हाइवे का निर्माण एवं अलग-अलग हाइवे के लम्बाई और लागत आंकड़ा भी अलग-अलग है इन सभी के बनने से अलग-अलग जहों पर जाना आसान हो जाएगा.

स्टेट हाइवे का नाम कितनी लम्बाई अनुमानित लागत क्या होगा आसान
धोरैया-इंग्लिश मोड़-असरगंज एसएच 58.473 किलोमीटर65050.98 लाख रुपयेबांका और मुंगेर को पटना, झारखंड और पश्चिम बंगाल से कम दूरी में संपर्क सुविधा मिल जाएगी.
छपरा-मांझी-दरौली-घुठनी72.183 किलोमीटर70125.89 लाख रुपयेउत्तर प्रदेश के जिलों और बिहार के छपरा, हाजीपुर और पटना के बीच आवागमन संभव हो सकेगा.
बनगंगा (एनएच-82) जेठियन-गहलौर-बिन्दास (एनएच-82) पथ 41.256 किलोमीटर36132.55 लाख रुपये बाणगंगा से शुरू होकर गेहलौर होते हुए बिंदास में NH-82 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ32.263 किलोमीटर 37356.18 लाख रुपये हैअरवल जिले से सीधी संपर्कता मिलेगी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...