कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहे अनुसार राज्य के कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप ही बैंक कर्ज दें।

झारखंड के किसानों को राज्य सरकार की तरफ से बड़ी सहूलियत दी जाने वाली है। राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो राज्य के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) जारी करें। कृषि विभाग द्वारा राजधानी रांची में आयोजित एक समीक्षा बैठक में उन्होंने ये निर्देश दिए।

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहे अनुसार राज्य के कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप ही बैंक कर्ज दें।

उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर सभी बैंकों में लंबित किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों की समीक्षा करें और बैंकों को निर्देश दें कि कृषकों के हितों का ख्याल रखते हुए सभी को किसीन क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाए। कृषि मंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि जो बैंक एलपीसी का बहाना बनाकर किसानों के आवेदन खारिज कर रहे हैं उनकी सूची तैयार करें.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...