Bihar Airport : बिहार के पूर्णिया में एक एअरपोर्ट का निर्माण कि जा रही है वहीँ इसमें कई सारे सुविधाएं लोगों को दी जायेगी. दरअसल इसके सम्बन्ध में पूर्णिया के जिलाधिकारी ने बताया है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के द्वारा पूर्णिया हवाई अड्डे के निर्माण हेतु 52.18 एकड़ अज्मीन हैण्डओवर में ले लिया गया अहि.

वहीँ एअरपोर्ट के जमीन सर्वे का काम पूरा करके तक़रीबन 3000 डाटा प्वाइंट के आधार पर अपनी रिपोर्ट एएआई को भेज भी दी गई थी. जिसमें लगभग सब भूमि का अक्षांश, देशांतर तथा भूमि का एलिवेशन आदि का सर्वे किया गया था.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ आपको बता दूँ कि पूर्णिया एअरपोर्ट का निर्माण बड़े एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा वहीँ इस एअरपोर्ट में आपको अप्रोन्न , टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वाटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फार्म, एडमिन ऑफिस, कामर्शियल प्लाजा , सर्फेस पार्किंग देखने को मिलेंगे

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...